Home / बिहार

सीएम अपनी नहीं, पद की तौहीन कर रहे;नीतीश पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

जेपी गंगा पथ के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अधिकारी के पैर छूने की बात की थी.इस पर विपक्षी पार्टी, राजद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

सीएम अपनी नहीं, पद की तौहीन कर रहे;नीतीश पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

बिहार में जेपी गंगा पथ के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  एक अधिकारी के पैर छूने की बात की थी.इस पर राज्य में विपक्षी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

Bihar News : Nitish Kumar Cabinet Expension After Deputy Cm Tejashwi Yadav  Approval On Congress Minister In Bi - Amar Ujala Hindi News Live - Nitish  Cabinet Expension :तेजस्वी ही निर्णायक; प्रदेश

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, अगर कोई अधिकारी या ठेकेदार ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन एवं निष्पादन नहीं करता है तो उस पर नियमानुसार कारवाई होनी चाहिए ना की उनके सामने हाथ जोड़ पैरों में पड़ गिड़गिड़ाना चाहिए.उन्होंने लिखा, सीएम अपनी नहीं बल्कि पद की तौहीन कर रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव की बेटी और आरजेडी की नेता रोहिणी आचार्य ने भी बिहार प्रशासन की बेबसी पर तंज किया है.उन्होंने एक्स पर लिखा, बेबसी और शासन-प्रशासन पर कमज़ोर पकड़ का आलम तो कुछ ऐसा है कि पैर छूने और पकड़ने की नौबत आ गई है.

You can share this post!

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का दावा- अगस्त तक ही चलेगी मोदी सरकार

मुकेश सहनी  हत्याकांड; पैसों के लेन-देन की बात सामने आ रही है.

Leave Comments