Home / बिहार

बिहार ; 100 करोड़ के जीएसटी घोटाले में दो चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से 100 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में शामिल दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को गिरफ्तार किया है।

बिहार ; 100 करोड़ के जीएसटी घोटाले में दो चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से 100 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में शामिल दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दरभंगा जिले के रैयाम थाना क्षेत्र के वंसारा गांव में की गई।गिरफ्तार आरोपियों विपिन झा और आशुतोष झा पर आरोप है कि दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने अपने ग्राहकों के जीएसटी रिटर्न फाइलिंग में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की।इस घोटाले में 100 करोड़ रुपये से अधिक का हेरफेर सामने आया है।अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए दोनों आरोपियों का पता लगाया।दरभंगा पुलिस की मदद से वंसारा गांव में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को अरुणाचल प्रदेश ले जाया जाएगा।

दोनों आरोपी अरुणाचल प्रदेश में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत थे।पुलिस का दावा है कि जीएसटी हेरफेर में और भी बड़े क्लाइंट्स और सहयोगियों की भूमिका हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने मामले की गहन जांच जारी रखने की बात कही है।इस ऑपरेशन में दरभंगा के रैयाम थाना पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाई।पुलिस ने आरोपियों के छिपने के ठिकाने और उनके स्थानीय संपर्कों का पता लगाने में अहम सहयोग दिया।यह गिरफ्तारी जीएसटी अनुपालन प्रणाली में हो रही गड़बड़ियों को उजागर करती है। 100 करोड़ रुपये के इस बड़े घोटाले से जुड़े अन्य संभावित सहयोगियों और क्लाइंट्स की भूमिका पर अब सबकी नजर है। 

You can share this post!

बीपीएससी विवाद पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

साल भर बाद बदल जाएगा निजाम;प्रशांत किशोर 

Leave Comments