Home / बिहार

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने निकाला

भारतीय जनता पार्टी ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी गायक पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने निकाला


 

भारतीय जनता पार्टी  ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी गायक पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है.बीजेपी ने पवन सिंह को लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची में ही पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था. हालांकि, बंगाली महिलाओं का अपने गानों में आपत्तिजनक चित्रण करने को लेकर वह घिरे और फिर पवन सिंह ने चुनाव न लड़ने का एलान किया था.इसके बाद बीजेपी ने आसनसोल सीट से एसएस आहलूवालिया को टिकट दिया था.इसके बाद पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा. एनडीए की ओर से यहां उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं.

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाला, उपेंद्र कुशवाहा  के खिलाफ निर्दलीय लड़ रहे चुनाव - BJP expels Bhojpuri superstar Pawan Singh  from party he ...

बिहार बीजेपी की ओर से पवन सिंह को हटाए जाने के संबंध में बताया गया है, "लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है. जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है."पार्टी ने कहा है कि दल विरोधी इस कार्य के लिए अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है.

You can share this post!

नौकरियां ख़त्म तो क्या आरक्षण ख़त्म;मनोज झा 

जेडीयू; अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार , जातिगत जनगणना और बिहार को विशेष राज्य की मांग 

Leave Comments